गंजापन करती है दूर
अगर आप बाल झडऩे से होने वाले गंजेपन से परेशान हैं तो उड़द दाल को उबाल कर पीस लें। और रात को सोने से पहले सिर पर लगाएं। कुछ दिनों तक लगातार यह उपाय करने से गंजापन दूर होकर नए बाल आना शुरू हो जाता है।

सफेद दाग को दूर करता है
अगर आप शरीर पर होने वाले सफेद दाग से पीडि़त हैं तो उड़द के आटे को भिगोकर पीस लें और सफेद दाग पर नियमित रूप से छह माह तक लगाएं। इससे दाग समाप्त हो जाते हैं।

नकसीर और सिरदर्द समाप्त करती है
अगर आप को सिर दर्द के साथ नकसीर आती है तो आप उड़द की दाल को भिगोकर पीसें और ललाट पर लेप करें। इससे गर्मी में होने वाली नकसीर और सिर का दर्द सही हो जाता है।

दुबलेपन को करता है समाप्त
अगर आप का शरीर बहुत ही दुबला पतला है तो आप उड़द की दाल को छिलके सहित सिर्फ दो माह तक खा लें। ऐसा करने से दो माह बाद आपका शरीर मोटा हो जाएगा और शरीर में नई ताकत आ जाएगी।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी। कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप मुझे फॉलो करें।