.

सर्दियों में एक अमरुद रोजाना खाएं फिर जो होगा वो आप देखते रह जाएंगे

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते है आयुर्वेद में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक फल फूल को ही उपयोग में लेना बताया गया है| अब समस्या ये आती है कि किसको कैसे ले और कैसे इस्तेमाल करें| आपने कभी सोचा है जिस अमरुद को हम सिर्फ स्वाद के लिए खाते है वह कई रोगों को समाप्त कर देता या होने ही नहीं देता | अमरुद लगभग भारत के हर राज्य में पाया जाता है | उत्तरप्रदेश में अमरुद कि एक विशेष किस्म पैदा होती है जिसे इलाहबादी अमरुद के नाम से जाना जाता है| ये अमरुद पूरी दुनिया में इसी नाम से प्रसिद्द है| कुछ अमरुद नरम और कुछ सख्त होते है| अगर स्वाद कि बात कि जाये तो ये मीठे और खट्टे होते है इनको काला नमक लगाकर खाने से स्वाद दोगुना हो जाता है| आज हां आपको बातायेंगे कि अमरुद कई रोगों को कैसे ठीक कर देता है|


पेट दर्द में है उपयोगी
अगर आपको कभी अचानक पेट दर्द हो रहा हो तो आप अच्छी तरह पके हुए अमरुद को नमक लगाकर खायें इससे बहुत ही आराम मिलेगा| आप इसमें अमरुद के नरम पत्तों को बारीक पीसकर काले नमक से लगाकर चाट भी सकते है इससे भी आपका दर्द ठीक हो जायेग| अगर आपको कब्ज अफारा या अपच जैसी बिमारी है तो आपको कुछ अमरुद खाना खाने के बाद खाना चाहिए | आपकी ये समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी | आपको कब्ज जैसा कोई रोग नहीं है तो आप अमरुद को खाने से पहले खायें|

मलेरिया में कैसे करे सेवन
आजकल मलेरिया रोग बहुत ज्यादा होने लगा है | भारत कि राजधानी दिल्ली में हर साल मलेरिया जैसे रोगों से कई लोगों कि मौत भी हो जाती है | अगर आपको भी मलेरिया हो गया है तो आप अमरुद का सेवन अधिक करे | अगर आपको बुखार होता रहता है चाहे वह किसी भी प्रकार का बुखार हो आप अमरुद का सेवन लगातार रोजाना करे आपकी ये समस्या समाप्त हो जाएगी | एक बात याद रखे कि अमरुद और सेब का रस पीने से बुखार में बहुत ही ज्यादा लाभ होता है |और ये मलेरिया के बुखार काफी हद तक गुणकारी है |

दस्त को भी रोक देता है
अगर आपको गलत खानपान कि वजह से दस्त हो गये है तो आप अमरुद के पेड़ से नयी पत्तियां तोड़कर लायें | इसके बाद आप इन पत्तियों को पानी में उबालें | थोड़ी थोड़ी देर में कम मात्रा में पियें इससे आपको काफी राहत महसूस होगी |अगर आपके दस्त नहीं रुक रहे है तो आप अमरुद में मिश्री डालकर इसका सेवन करें तुरंत रुक जायेंगे |आप अमरुद कि कुछ ताजा पत्तियां लें और कुछ नीम्बू और तुलसी कि पत्तियां लें तीनो को लेकर थोडा पानी का इस्तेमाल करते हुए पीसकर काढ़ा सा बना लें | इस प्रकार के काढ़े को पिने दस्त पूरी तरह रुक जाते है |

खांसी में बहुत ही लाभदायक
अगर आप बहुत ही तेज खांसी या काफ आने से परेशान है तो आप अमरुद का इस्तेमाल कर सकते है | यदि खांसी हो कफ बाहर नहीं गिर रहा हो तो सुबह के समय ताजे अमरुद को चबाकर खाने से ये सही हो जाएगी | एक बात यंहा पर जरुर ध्यान रखनी होगी कि आप चाकू का इस्तेमाल बिलकुल न करे दांतों से ही काटे | 3 दिन में खांसी सही हो जाएगी |कई बार जुकाम लगने के कारण भी हलकी खांसी हो जाती है इसके लिए आप आधे पके हुए अमरुद को आग में भूनकर काला नमक लगाकर खायें आप ठीक हो जायेंगे |

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा | इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon