.

सांवली त्वचा की महिलाओं के लिए मेकअप के कुछ खास टिप्स

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा की आप जानते कि हर लड़की सुंदर दिखना चाहती है चाहे वो कितनी भी गोरी क्यों न हो फिर भी मेकअप करने का विशेष ध्यान रखती है | अब अगर बात की जाए सांवली त्वचा वाली लड़कियों की वो तो हरवक्त यही सोचती रहती है कि आखिर अपनी त्वचा को कैसे निखार सकती है कैसे वो अपनी स्किन कोगोरी बना सकती है | बाजार जाकर किसी साज सज्जा की दुकान पर बस वह यही देखती है कि गौरा होने की कोई नई क्रीम आई है क्या सभी तरह के कैमिकल युक्त उत्पादों को प्रयोग करने के बाद भी उसे विश्वास होता है कि आज नहीं तो कल वह किसी उत्पाद से गोरी हो ही जाएगी | और कभी कभी हीन भावना का शिकार भी हो जाती है | तो आज मैँ आपको यही बताऊंगा कि सांवली त्वचा वाली लड़कियां किस तरह का मेकअप करें |

स्किन टोन का रखें खास ध्यान
सांवली त्वचा यानि की डार्क स्किन वाली महिलाएं अपनी त्वचा को आसानी से निखार सकती है | और किसी भी आयोजन में अपने आप को अलग दिखा सकती है | बस आपको मेकअप करने से पहले अपनी स्किन टोन का विशेष ध्यान रखना होगा इसके अलावा अपने चेहरे से मिलता झुलता कलर लिपलाइनर ब्लशर आदि का इस्तेमाल कीजिये |

लिक्विड फाउंडेशन करते समय रखें इन बातों का ध्यान
सांवली लड़कियों के मेकअप के लिए यह बहुत ही विशेष बात है कि वह कभी भी लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करें क्योंकि पाउडर पेस्ट अधिक अच्छा परिणाम नहीं देता है | और फिर भी आपको अगर अपनी स्किन टोन से मिलता झुलता फाउंडेशन नहीं मिलता है | तो आप दो रंगों के फाउंडेशन को मिलाकर एक अच्छा रंग बना सकती हैं | यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सब करने से पहले चेहरे पर मॉश्चराईजर जरूर लगाएं जिससे आपकी त्वचा कोमल हो जाए |

फाउंडेशन करने के बाद क्या करें
फाउंडेशन करने के बाद आप उसे सुखाइये सुखाने के लिए यहां आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं | लेकिन ध्यान रहे अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आप हमेशा अपने पास ऐक फेसपाउडर जरूर रखें | इससे आपकी त्वचा पर नमी नहीं आएगी और वह हमेशा सूखी बनी रहेगी चेहरे पर हमेशा ब्लशर लगाना भी सही नहीं होता है | अगर किसी आयोजन में कभी जाना हो तो आप इसे लगा सकती है और अपनी त्वचा को सुन्दर बना सकती है | लेकिन एक बात ध्यान रखें कि चेहरे को ब्लश रखने के लिए डीप ऑरेज वाइन या कोरल रंगों केा ही प्रयोग करें |

होठों की खूबसूरती कैसे बढ़ाएं
सांवली त्वचा वाली महिलाओं को अपने होठों को सुंदर दिखाने के लिए लिपिस्टिक के रंग का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है जिन महिलाअें का रंग डार्क हो उन्हें हल्के रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए | इसलिए आप लिपिस्टिक लगाते वक्त भी डार्क कलर ही प्रयोग करें लिपिस्टिक ल गाने से पहले अपने होठों पर अच्छे लिपलाईनर का प्रयोग आपके होठों को काफी खूबसूरत बना सकता है | और यदि आप दिन के समय मेकअप कर रही हैं तो अधिक भारी मेकअप करने से दूर रहें | सांवली त्वचा वाली महिलाओं को मेकअप के दौरान अपनी आईब्रो को बिल्कुल भी न हीं भूलना चाहिए | इसलिए आप पेंसिल और पाउडर का अगर प्रयोग करेंगी तो आपके लिए बहुत ही बेहतर होगा |

आपको कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा | इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon