.

नाखूनों के पीलेपन को समाप्त करने के रामबाण घरेलू उपाय

नमस्कार दोस्तों मैं हूं योगी योगेन्द्र जैसा कि आप सब जानते हैं कि आप सब जानते हैं कि आपके नाखून अक्सर पीले हो जाते है और देखने में अच्छे नहीं लगते है | कुछ लड़कियां इस पीलेपन को छिपाने के लिए ही नेलपॉलिश का उपयोग करती है लेकिन सिर्फ पीलापन छिपाने के लिए ही ऐसा करना गलत हो सकता है | सबसे पहले तो आप ये बात अच्छी तरह से समझ लें कि अगर आपके नाखूनों में किसी प्रकार का कोई फंगल इन्फेक्शन हो गया है तो इसकी चिकित्सक को दिखाकर उचित दवा लें और अगर नेलपॉलिश जैसे अन्य केमिकल के इस्तेमाल से ही पीले हुए है तो आज जो तरीके मैं आपको बता रहा हूँ उनका इस्तेमाल कर सकते हैं |


सोडे और नींबू का इस्तेमाल
नाखूनों को अधिक सुंदर बनाने के लिए आप सबसे पहले नेलब्रश धीरे धीरे रगड़ कर उनकी सफाई के साथ उनके किनारों को भी अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें इसके बाद एक कटोरी में दो चुटकी सोडा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करलें | इस पेस्ट को आप उसी नेलब्रश से नाखूनों पर अच्छी तरह रगड़ें | जब आपके नाखून साफ हो जाये तो इसके बाद कोई भी मॉश्चराइजर जरुर लगाएं |

टूथपेस्ट का उपयोग
पीले नाखूनों का सबसे अच्छा इलाज ये है कि आप इन्हें टूथपेस्ट से अच्छी तरह रगड़कर साफ करलें इससे नाखूनों पर लगे हुए दाग धब्बों के साथ पीलापन भी समाप्त हो जायेगा और वो सफेद चमकदार दिखाई देंगे |

जैतून का तेल और नींबू के रस उपयोग
आप इसके लिए गुनगुने पानी में दस एम एल नींबू का रस और इतना ही जैतून का तेल मिलाकर अपने हाथ इसमें डूबकर रखें पन्द्रह मिनट बाद हाथ बाहर निकालें | इस तरीके से भी पीलेपन को समाप्त करने में आपको आसानी होगी |

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा | इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon