.

ये आदतें आपको बहुत ही दुखी कर सकती है आज ही बदल डालो इन्हें

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते है कि हर आदमी अपनी जिंदगी में खुश होना चाहता है लेकिन फिर भी हर किसी के जीवन में बहुत ही ज्यादा परेशानी और दुखी होते है लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों हम दुखी हो जाते है तो आपको बतादें की कुछ ऐसी गलती हम अपनी जिंदगी में करते है और वो फिर हमारी आदतें बन जाती है आज मैं आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताऊंगा अगर आप इन्हें बदल लेंगे तो आप हमेशा खुश रहेंगे |


खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचना
कई बार हम किसी दुसरे को सफलता के शिखर पर देखते है तो बस उसी की बात करने लग जाते है कभी कभी हमें ये भी लगत है कि हम वैसा कुछ कर नहीं सकते जो वो सफल आदमी करते है लेकिन दोस्तों क्या आपको पात है कि अगर हम अपना सारा ध्यान दुसरो पर लगा कर रखेंगे तो खुद के बारे में कभी कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए इस आदत को बदलिए और और खुद कुछ करने की कोशिश कीजिये तभी आपको सफलता मिलेगी और आप खुश भी रहेंगे |

आप अपने अंदर जो अच्छी बाते है उन पर ध्यान दीजिये
नकारात्मकता एक अभिशाप की तरह है जो इंसान का धीरे धीरे पतन करती है इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचना शुरू कीजिये और ये सोचिये की आप कल या परसों क्या अच्छा काम कर सकते है जो आपको और आपे जीवन को सफल बना सकता है और बस उसी में लग जाइये नकारात्मक सोचने की आदत को बदल डालिए |

आलस्य को त्यागना है बहुत जरुरी
अगर आप सोचते है की ये काम कल कर लूँगा या उस दिन से शुरू कर दूंगा तो निश्चित ही आप आने वाले समय में बहुत ही दुखी हो सकते हो इसलिए आप जो भी काम करने की सोचते है उसे तुरंत शुरू करदें कल कभी नहीं आता है दोस्तों अगर आज का काम आज नहीं करोगे तो कल कोई योजना हमारे दिमाग में आ जाएगी और हम ये ही कहेंगे की कल से शुरू कर देंगे रोज हमारे साथ ऐसा ही होगा इसलिए काम तुरंत शुरू करदें |

सिर्फ पैसा कमाने के लिए काम ना करे
ये आजकल की बहुत ही बड़ी समस्या है कि हम सिर्फ किसी भी काम को सिर्फ इसलिए करने के लिए तैयार हो जाते है कि उससे पैसा कमाया जा सकता है ये बहुत ही गलत है क्यों की पहली बात तो ये है कि काम की हमें सही जानकारी नहीं है इसलिए हम उसे ठीक से नहीं कर पाएंगे और विफल हो जायेंगे बहुत मेहनत करने के बाद भी निराशा हाथ लगेगी जो हमारी खुशियाँ हमसे चीन लेगी दूसरा उस काम को करने में आनंद की प्राप्ति भी नहीं होगी इसलिए ऐसा काम चुने जो आपको पसंद हो पैसा हर काम में कमाया जा सकता है |

दोस्तों ये सभी मैंने आपको अपने अनुभव से बताई है आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट में जरुर बताइयेगा और अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक शेयर जरुर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करे धन्यवाद |


EmoticonEmoticon