.

कुछ लोग अपने प्यार को दुनिया से छिपाकर क्यों रखते हैं

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि आप सब जानते है कि लोग अपने प्यार को सबसे छिपाकर रखते हैं|दुनिया के सामने आखिर क्यों इसका जिक्र करने से भी घबराते है|क्या आपने कभी सोचा है कि वह कौनसी मुख्य वजह है जिसके कारण लोग ऐसा करते हैं तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा|
सामजिक बंदिश होने के कारण
हमारे देश में भले ही लिव इन रिलेशनशिप या प्रेम को कानून के हिसाब सही मान लिया गया हो लेकिन सामाजिक स्तर पर इसे मान्यता नहीं मिली है|इसलिए लोग अपने प्यार को समाज के दकियानूसी विचार होने के कारण सबसे छिपाकर रखते हैं|

एक साथ कई जगह प्रेम होना
कुछ लोगों के रिश्ते एक से ज्यादा लोगो से भी होते हैं|लड़का को या लड़की आज के समय एक से ज्यादा प्रेम फैशन कि तरह बन गया है|इससे लोगो को हमेशा ये डर बना रहता है कि एक दुसरे को आपस में कंही पता ना लग जाएँ और मामला बिगड़ जाये क्योंकि इसमें बेइज्जती भी हो सकती है|इसलिए इसलिए लोग अपने प्यार को छिपाकर रखते हैं|

संकीर्ण मानसिकता का होना
कुछ लोगों कि मानसिकता संकीर्ण और दोहरी होती है|ऐसे लोग दिल में कुछ और दुनिया के सामने कुछ और होते है|अब ऐसे में कंही उनके बारे में सबको सच्चाई ना पता लग जाये इसलिए वो अपने रिलेशन को सबसे छिपाकर रखतें हैं|ऐसे लोगों से प्रेम करने में वैसे नुकसान ही होता है|

आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा|इसी तरह कि पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद|


EmoticonEmoticon