.

अगर आप भी किसी एप लॉक में अपने फोटो छिपाकर रखते हैं तो इसे जरुर पढ़ें

नमस्कार दोस्तों मैं हूं योगी योगेंद्र जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आजकल गूगल प्ले स्टोर पर कई तरह की एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है | जो यह दावा करती है कि वह आपके किसी भी पर्सनल डाटा को छुपा कर रखेगी | कई तरह की ऐप लॉक प्राइवेसी लॉक और अन्य तरह कि इस तरह की एप्लीकेशन उपलब्ध है | आप अपना कोई भी पर्सनल डाटा चाहे वह फोटो हो या वीडियो इन में छुपा कर रखते हैं तो आज कि यह पोस्ट आपकी आंखें खोल देगी |

इनका इस्तेमाल ना करें 

दोस्तों मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि आप अपने किसी पर्सनल डाटा को अगर इस तरह की किसी आप लोग में छुपा कर रखते हैं तो जाहिर सी बात है वह डाटा आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होगा| आपको लगता है कि यह डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा तो यह आपकी गलतफहमी हो सकती है क्योंकि अगर आपका फोन एक बार चोरी हो गया या फॉर्मेट हो गया या किसी कारण से वह ऐप लॉक से डिलीट हो गई तो आपका वो डाटा कभी भी वापस नहीं आएगा क्योंकि कोई भी ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं है जो उस डाटा को वापस ला सके इसलिए कभी भी अपने पर्सनल डाटा को इस तरह की एप्लीकेशन में छुपा कर ना रखें |

फिर क्या करें 

दोस्तों इससे अच्छा यह है कि आप अपने डेटा को अगर सुरक्षित रखना चाहते हैं तो फोटो और वीडियोस को एक फोल्डर में डाल ले और इस फोल्डर को ज़िप फाइल में कन्वर्ट कर ले| इसके बाद आप इस ज़िप फाइल में अपना कोई पर्सनल पिन डालकर लॉक कर सकते हैं | इसके बाद आप इस ज़िप फाइल को अपने गूगल ड्राइव पर अपलोड कर ले इससे यह फायदा होगा कि यह डाटा आपके पास हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा और जब भी इसकी जरूरत आपको पड़ेगी आप अपने गूगल ड्राइव से इस ज़िप फाइल को डाउनलोड करके अपना पासवर्ड डालकर ओपन कर सकते हैं| अगर मान लो आपके मोबाइल के गूगल ड्राइव से यह ज़िप फ़ाइल कोई चोरी कर भी लेता है तो भी वह लॉक रहेगी और आपका डाटा उस तक नहीं पहुंच पाएगा| किसी भी फोटो को सुरक्षित रखने के लिए यह सबसे अच्छी तरकीब है|

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक कीजिएगा और अपने दोस्तों में शेयर कीजिएगा| इसी तरह की अन्य ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए आप हमें फॉलो करें धन्यवाद|


EmoticonEmoticon