.

खट्टे दही में गुड़ और कालीमिर्च मिलाकर सिर्फ 10 दिन खाने से होते हैं कमाल के फायदे

नमस्कार दोस्तों मैं हूं योगी योगेन्द्र जैसा की आप जानते हैं की दही हमारे शरीर के लिए बहुती ही लाभप्रद होता है | लेकिन क्या आप जाते हैं दही के साथ कई प्रकार के अलग अलग के प्रयोग करके हम कई रोगों को समाप्त कर सकते हैं तो आज मैं आपको उन्ही के बारे में बताऊंगा |



जिनको भोजन नहीं पचता हो
अगर आपको भोजन ठीक से नहीं पचता है और आपका पेट भारी रहत है तो आप दही में भुना पिसा हुआ जीरा नमक और कालीमिर्च का पाउडर मिलाकर नियमित रूप से खाने से अपच की बीमारी ठीक हो जाएगी |

रुसी दूर करने के लिए
अगर आपके बालों में रुसी हो गयी है तो सौ ग्राम दही में नमक मिलाकर रोजाना कुछ देर के लिए अपने बालों की जड़ों में लगाएं इससे आपकी रुसी समाप्त हो जाएगी |

पेट के कीड़े को करता है समाप्त
अगर आपके पेट में कीड़े हैं तो इसके आप दही छोटी मधुमक्खी का असली शहद मिलाकर सिर्फ एक सप्ताह सुबह शाम सेवन करे आपके पेट के सभी कीड़े मर जाएंगे |

वर्षों पुराने जुकाम का उपचार
अगर आपको बहुत ही लम्बे समय से जुकाम है या कैसा भी जुकाम है तो बस खट्टे दही में गुड़ और पीसी हुयी कालीमिर्च मिलाकर सिर्फ 10 दिन तक खाएं इससे आपका हर प्रकार का जुकाम ठीक हो जायेगा |

दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा | इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon