.

गेहूं और चने के पानी को उबाल कर पीने से होने वाले फायदे जानकर दंग रह जायेंगे

गेहूं के बिना जीवन जीना आसान नहीं होता है। हम जीने के लिए गेहूं और चने से बने पकवान खाते हैं। वैसे तो गेहूं और चने को अन्न के रूप में काम लिया जाता है लेकिन आज मैं आपको इनके फायदे बताऊंगा।


खांसी का उपाय
खांसी होने पर चालीस ग्राम गेहूं के दानों को स्वाद के अनुसार नमक मिलाकर पांच सौ ग्राम पानी में गर्म करके पिएं। ऐसा लगभग एक सप्ताह तक करने से खांसी समाप्त हो जाती है।

खुजली का उपाय
गेहूं के आटे को गूंथकर त्वचा की जलन खुजली और बिना पके फोड़े फुंसी तथा आग में झुलस जाने पर शरीर के उस जगह पर लगाएं। इससे काफी ठंडक महसूस होती है।

पथरी का रामबाण इलाज
गेहूं और चने केा बराबर मात्रा में लेकर उबालें। और छानकर उस पानी को पथरी के रोगी को नियमित रूप से पिलाते रहें। इससे मुत्राश्य और गुर्दे की पथरी गल कर निकल जाती है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए मुझे फॉलो करें धन्यवाद।


EmoticonEmoticon