.

झड़ते बालों को रोकने के असरदार उपाय

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि जानते है कि आजकल कम उम्र में लोगो के बाल झड़ने लग जाते है जिससे वो अधिक उम्र के दिखाई देने लगते है|कुछ लोगो को ये समस्या आनुवंशिक होती है और कुछ लोगो को कुछ विटामिन कि कमी और बिगड़े हुए खानपान के कारण होती है|जिन लोगो को ये समस्या आनुवांशिक होती उनका ठीक होना तो मुश्किल बात है लेकिन जिनको ये किसी विटामिन कि कमी से अपने आप ही हो जाती है या फिर बालो में रुसी होने कारण होती है उनका इलाज आज के बताये तरीके से आसानी से हो जाता है| आज जो नुस्खें मैं बता रहा उनका उपयोग करने से आप अपना गंजापन रोक सकते है|

अरंडी के तेल का उपयोग
आपने गंजापन को रोकने के लिए कई तरह के तेल बालो में लगाये होंगे लेकिन अरंडी का तेल ही सबसे बेहतर है|अगर आप इस तेल का इस्तेमाल करेंगे तो आपके झाड़ना रुक जायेंगे|इसका उपयोग करने के लिए आप इस तेल को बाकी तेलों कि तरह न लगायें बल्कि हलके हाथों से अपने बालो कि जड़ो में इस तेल से अच्छी तरह मसाज करे|बाजार में ये तेल आसानी से मिल जायेगा|

अरहर कि दाल का उपयोग
गिरते हुए बालों की रोकथाम के लिए अरहर दाल भी काफी हद तक असरदार है|आप इस दाल को पीसकर इसका पेस्ट बना लें|सिर में जंहा भी बाल नहीं है गंजापन है वंहा पर इस पेस्ट को लगाएं थोड़ी देर बाद धोएं ऐसा लगातार तीन माह तक करने पर आपको एक अलग ही फर्क महसूस होग बाल आना शुरू हो जायेंगे|

चुकंदर के पत्ते है कमाल का इलाज
चुकंदर खाने से शरीर में खून तो बढ़ता ही है साथ ही उसके पत्तों का उपयोग करके हम अपने बालो को भी गिरने से रोक सकते है|आप इन पत्तों को नरम होने तक पानी में उबाल लें|इसके बाद इनमे थोड़े मेहंदी के पत्तें मिलकर मिक्सी में पीस लें और इसे सिर में लगाकर कुछ देर बाद थोड़े गर्म पानी से धोएं|ऐसा लगातार करने से कुछ ही दिन में आपका गंजापन समाप्त होने लग जायेगा|

दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा|इसी तरह कि पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के आप मुझे फॉलो करे धन्यवाद|


EmoticonEmoticon