.

Whatsapp पर बोलकर हिन्दी में कैसे लिखे फटाफट बिना इन्टरनेट के

नमस्कार दोस्तों Whatsapp आजकल हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है हम whatsapp के माध्यम से अपने दोस्तों को मैसेज भेजते ही रहते है ऐसे में इस पर टाइप करना बड़ा ही अजीब सा लगता है और अगर कोई मैसेज हिन्दी में लिखकर भेजना हो तो उसे टाइप करना बड़ा ही बोरिंग होता है तो आज हम आपको बताएँगे की whatsapp पर आप बोलकर हिन्दी में कैसे टाइप कर सकते है इसमें इन्टरनेट की भी जरुरत नहीं है.


स्टेप 1  सबसे पहले आप अपने whatsapp के मैसेज टाइपिंग बॉक्स को open करेंगे और उसमे आपको कैमरा और एक हरे रंग का माइक दिखाई देगा उस हरे रंग के माइक के निचे ठीक निचे एक छोटा सा माइक और दिखाई देगा जो आपके किबोर्ड में जुदा हुआ है अब आप इस छोटे वाले माइक पर क्लिक करे जैसे ही आप इस माइक पर क्लिक करेंगे एक हरे रंग का बड़ा माइक दिखाई देगा जिसके ऊपर  Speek Now लिखा हुआ दिखाई देगा इस बड़े वाले हरे माइक के बगल एक छोटा सा सेटिंग का बटन दिखाई देगा आपको इस सेटिंग के बटन पर क्लिक करना है|


स्टेप 2   जैसे ही आप इस सेटिंग के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे अब आपको यंहा Offline speech recognition वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको यंहा कई प्रकार की भाषाएँ दिखाई देगी अब आपको हिन्दी भारत और English  ( india ) इन दोनों भाषाओं को एक बार डाउनलोड कर लेना है याद रहे इन्हें बस एक बार ही डाउनलोड करना पड़ेगा इसके बाद आपको इनको दुबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी इसके बाद आप वापस से उसी पेज पर आ जाएँ और Languages पर क्लिक करके हिन्दी भारत को सलैक्ट करेंगे
स्टेप 3 अब आप बोलकर हिन्दी में टाइप करने करने के लिए तैयार है अगर आप चाहें तो इन्टरनेट को ऑफ करदे ये ट्रिक बिना इन्टरनेट के काम करती है बोलकर हिन्दी में टाइप करने के लिए आप अपने Whatsapp में टाइपिंग बॉक्स को open करेंगे यंहा आपको एक हरे रंग का बड़ा माइक दिखाई देगा और उसके नीचे एक काले रंग का छोटा माइक दिखाई देगा आप उस पर क्लीक करे अब आप जो भी बोलेंगे वो हिन्दी में फटाफट टाइप होने लग जायेगा अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देख सकते है अगर आपको ये ट्रिक अच्छी लगी हो तो आप हमें Follow कीजिये धन्यवाद् |


EmoticonEmoticon