.

ऑफिस में बेहतर रोमांस करने के लिए इन बातो का रखें खास ध्यान

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगन्द्र जैसा कि हर व्यक्ति रोमांस में डूबकर रहना चाहता है लेकिन आज के समय में रोमांस के मायने कुछ बदल से गए हैं रोमांस बैडरूम से निकलकर बाहर आ गया है अगर आकडों की बात की जाए तो 30 से 35 फीसदी लोग ऑफिस में सहकर्मियों के साथ भी रोमांस करते नजर आते हैं लेकिन आपको ऑफिस में रोमांस करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आज के इस लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे |


छिपा कर रखें अपना रोमांस

आजकल जिस तरह ऑफिस में रोमांस का प्रचलन बढ़ रहा है ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके रोमांस के चर्चे न हों किसी तीसरे व्यक्ति को इसका पता न चले वरना आपकी बदनामी भी हो सकती है

दूसरों को भी दें कुछ समय

रोमांस के लिए हम हमेशा यही सोचते हैं कि जो साथी हमें पसंद है उसके चिपके ही रहें अगर आपके व्यवहार में थोड़ा सा चुलबुलापन है अगर आप आसानी से किसी से बात कर लेते हैं और अगर आप को बात करने का शौक है किसी से फ्लर्ट करने का शौक है या फिर आप किसी महिला सहकर्मी को बार बार देखते हैं और आनंदित हो जाते हैँ आप को निश्चय ही प्यार हो चुका है और फिर आप उस पर बहुत ज्यादा ही ध्यान देने लगते हैं लेकिन यहाँ पर आपको यह सावधानी बरतना जरूरी है कि आप हर समय अपने प्रिय साथी के पास ही न बैठे रहें बल्कि अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम पर भी उतना ही फोकस करें नहीं तो आपकी नौकरी पर आंच आ सकती है

प्यार में कहीं आप न बन जाएं मजाक का पात्र

सबसे पहले तो आप यह समझ लें कि आप देानों ऑफिस में एक साथ रहने की बजाय समूह में रहें और सबके साथ प्यार से बोलें यदि आपको रोमांस करना ही है तो सबके सामने कुछ भी ऐसी बातें करने से बचें जिससे आप खुद या फिर आपका साथी मजाक का पात्र न बन जाए अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी भी तीसरे साथी को मध्यस्थ न बनाएं अपनी बातें एक दूसरे से स्वयं करें

इन खास बातों का भी रखें ध्यान

रोमांस करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि आपके साथी से बाकी लोगों से कैसे संबंध हैं और आपके साथी का पद क्या है यानि दोनों एक दूसरे के सम्मान का भी बराबर खयाल रखें निजी और प्यार भरी बातें करने के लिए ऑफिस के फोन का इस्तेमाल नहीं करें और एक दूसरे को शारीरिक रूप से छूने की कोशिश न करें इससे आपकी छवि पर ऑफिस में नकारात्मक असर पड़ सकता है क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो समूह में आप बेवजह ही चर्चा का विषय बन जाएंगे

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए मुझे फॉलो करें धन्यवाद


EmoticonEmoticon