.

इन घरेलू उपायों से आपका चेहरा इतना सुन्दर हो जायेगा कि दुनिया देखती रह जाएगी

दोस्तों मैं हूं योगी योगेन्द्र जैसा की आप जानते हैं कि कभी भी हमें किसी खास आयोजन में जाना पड़ता है और इसका पता हमें अचानक ही लगता है | तो ऐसे में अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ऐसे कौनसे उपाय करें जिनसे सुन्दरता तुरंत मिल जाए | क्योंकि उस वक्त हमारे पास अधिक समय नहीं होता है | आज मैं आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप पांच मिनट में ही चेहरे की सुंदरता को निखार सकते हैं |


झुर्रियों को कैसे रखें दूर
अगर आपको झुर्रियां हैं तो तो फिर आप एक चम्मच शहर में कुछ पांच सात बूंदें नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो आपको थोड़ा फर्क नजर आएगा | अगर आप ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करते हैं तो झुर्रियां काफी कम हो जाएंगी | अगर एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच ताजा कच्चा दूध का मिश्रण बनाया जाए | और दो तीन बूंद नींबू का रस मिला कर इसे चेहरे पर लगा लिया जाए कुछ देर बाद धो लिया जाए तो आपके चेहरे की चमक बरकरार रह सकती है |

घरेलु स्कर्ब कैसे करें
इसके लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं टमाटर को काटकर उसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं चेहरे का सारा मैल तुरंत ही साफ हो जाता है | त्वचा को निखारने के लिए ये बहुत ही कारगर और फटाफट परिणाम देने वाला उपाय है | यह त्वचा की मरी हुई कोशिकाएं और धूल मिट्टी को हटाकर हमारी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद होने से रोक देता है | अगर आप का चेहरा तैलीय है तो आप नींबू के रस में गुलाबजल और पुदीना मिलाकर करीब 90 मिनट के लिए रख दें फिर चेहरे पर 20 या 25 मिनट तक लगाएं और धो लें चेहरे का तेल खत्म हो जाएगा |

सुंदरता में अधिक निखार कैसे लाएं
त्वचा में अगर आप निखार लाना चाहते हो तो इसके लिए आटा छानने के बाद छलनी में जो चौकर बच जाता है थोड़ा सा चौकर लें ओर उसमें संतरे का रस शहद और गुलाबजल मिला लें | इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं सूखने के बाद धो दे अगर आपकी त्वचा ढीली हो गई है और आप चाहते हैं आपकी त्वचा में थोड़ी सी कसावट आ जाए तो आप चेहरे पर छोटी मधुमक्खी का शहद अंगुलियों से हल्के हल्के मसाज कर सकते हैं | सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें आपकी त्वचा में नई रंगत आ जाएगी |

डार्क सर्किल को कैसे हटाएं
आंखों के नीचे डार्क सर्किल बनने के कई कारण हो सकते हैं | अगर आप नींद पूरी नहीं कर पाते हैं या फिर तनाव में रहते हैं या फिर कंप्यूटर स्क्रीन के सामने दिनभर बैठकर लगातार काम करते हैं | इसके अलावा भी इसके कई कारण हो सकते हैं इससे बचने के लिए आप शहद में बदाम के तेल को मिलाकर हल्के हाथों से मलें और धो लें फेस को पूरी तरह क्लीन करने के लिए अगर आप किसी कैमिकल वाले क्लींजिंग लोशन का इस्तेमाल करते हैं | तो उसकी जगह आप चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं | इसे भी चहरे और गर्दन पर लगाकर कुछ देर बाद धो सकते हैं |

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक ओर शेयर जरूर किजियेगा। | इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए मुझे फॉलो करें |


EmoticonEmoticon