.

टीवी रिएलीटी शो के ऑडिशन में जाने के लिए आपको ये जानकारी होनी चाहिए

नमस्कार मैं हूं योगी योगेंद्र जैसा कि आप सब जानते हैं कि रिएलीटी टीवी शो के माध्यम से कई ऐसे सितारे सामने आए हैं जिनको पहले कोई जानता भी नहीं था | यानि कि हमें यह लगता है कि जिन लोगों के अंदर हुनर होता है उन लोगों को रिएलीटी टीवी शो के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलता है | लेकिन रिएलीटी टीवी शो के ऑडिशन और शो की स्क्रिप्ट इन सब के बारे में असलियत आम आदमी को नहीं पता होती है | दोस्तों आपको बता दूं मैं खुद भी एक कलाकार हूं और बहुत सारे रियलिटी टीवी शो के ऑडिशन दे चुका हूं | मेरे काफी दोस्त हैं वह भी कलाकार है और बहुत सारे ऑडिशन देते रहते हैं | आज मैं आपको रिएलीटी टीवी शो की पूरी हकीकत से रूबरू कराऊंगा और बताऊंगा कि रिएलीटी टीवी शोज में जाने का तरीका क्या है और इसमें क्या क्या सच है और क्या क्या झूठ है क्योंकि इसमें काफी बातें ऐसी होती है जो आम आदमी की समझ से बाहर है | तो आइए शुरू करते हैं कि रिएलीटी टीवी शोज की असलियत क्या है |

रिएलीटी टीवी शो में कब जाना चाहिए
अगर आपको लगता है कि जो रिएलीटी टीवी शो हो रहा है वह गाने का हो सकता है खाना बनाने का हो सकता है नृत्य करने का हो सकता है या किसी भी प्रकार का टीवी रिएलीटी शो हो सकता है तो आप सबसे पहले अपने अंदर झांक कर यह देख ले कि क्या आप उसको अच्छे से कर पाते हैं | अगर वह हुनर आपके अंदर बहुत ही अच्छे से समाए हुए हैं तो ही आप उस रिएलीटी टीवी शो में जाएं क्योंकि एक बात ध्यान रखें पूरे देश से रिएलीटी टीवी शो में हुनरमंद लोग ऑडिशन देने आते हैं तो जो निर्णायक होते हैं वह आपका ही क्यों चयन करेंगे | इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप हुनर के प्रति पूरी तरह समर्पित है और आपको लगता है कि आपके अंदर वो हुनर बखूबी है तभी आप वहां पर जाएं अन्यथा सबसे पहले अपनी काबिलियत पर ध्यान दें क्योंकि अगर आप उस टीवी शो के काबिल होंगे तभी आपका वहां जाना सफल होगा नहीं तो आपको वहां पर जाने के लिए नहीं सोचना चाहिए | मान लो अगर आप नृत्य अच्छा करते हैं तो आप गाना गाने वाले किसी भी शो में जाने की ना सोचे क्योंकि आपको गाना अच्छा नहीं आता है तो आपका चयन नहीं होगा | इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जिस विषय के रिएलीटी टीवी शो में हम जा रहे हैं क्या हम इसके काबिल है | अगर आप हुनर रखते हैं तो आप जरूर जाएं |

रिएलीटी टीवी शो में चयन प्रक्रिया क्या है
आज का युग तकनीकी और इंटरनेट का युग है इसलिए आजकल रिएलीटी टीवी शो में जाने के लिए सबसे पहले आपको कई बार अपने हुनर का एक वीडियो बनाकर उनको भेजना पड़ता है | उसके बाद वह आप का चयन करते हैं और आपको ऑडिशन के लिए बुलाते हैं या फिर यह भी हो सकता है कि कुछ टीवी शो वाले इस तरह की प्रक्रिया नहीं रखते हैं और खुला ऑडिशन रखते हैं | कई शो में ऑडिशन कई राउंड में होता है लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपको पहले ऑडिशन में जो हुनर दिखाना होता है और अगर आपका चयन हो जाता है तो अगले राउंड में इससे ज्यादा अच्छा हुनर दिखाना होता है और एक बात ध्यान रखें कि जब भी आप जाएं आपके पास कम से कम तीन से चार परफॉर्मेंस तैयार होनी चाहिए क्योंकि अगर आप की पहली परफॉर्मेंस अच्छी लगती है तो निर्णायक दूसरी पर्फॉर्मेंस भी करवा कर देख सकता है | जैसे जैसे आप राउंड आगे बढ़ते जाए वैसे वैसे आप की परफॉर्मेंस अच्छी होनी चाहिए |
झूठे ऑडिशन के चक्कर में ना पड़ें
कलाकार को समाज में शौहरत चाहिए होती है तो इसके लिए वह किसी भी रिएलीटी टीवी शो में ऑडिशन देने चला जाता है तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आज के जमाने में कुछ गलत लोग भी है जो कलाकारों की मजबूरी का फायदा उठाना जानते हैं और वह कई बड़े रिएलीटी टीवी शो के नाम से झूठे ऑडिशन भी रखवा देते हैं और कलाकार वहां पर जाता है और वह उससे कुछ पैसे टोकन मनी के रूप में भी ले लेते हैं या कुछ जगह फार्म फीस के नाम पर भी कुछ रुपया ले लिया जाता है तो कलाकारों को हमेशा ध्यान रखना है जहां पर ऑडिशन का एक रुपया भी लगे वहां पर ऑडिशन नहीं देना है क्योंकि जो अच्छे रिएलीटी टीवी शो होते हैं उनके ऑडिशन हमेशा निशुल्क होते हैं | आजकल झूठे ऑडिशन काफी मात्रा में चल रहे हैं तो कोई भी कलाकार वह किसी भी विषय का हो सकता है किसी भी ऑडिशन में जाता है तो वह अच्छी तरह देख लें कि यह ऑडिशन कहीं धोखा तो नहीं है या कहीं कोई पैसा तो नहीं मांगा जा रहा है |
रिएलीटी टीवी शो में पैसों की मांग भी की जाती है
दोस्तों जब भी कोई निर्माता किसी रिएलीटी टीवी शो को बनाता है तो वह इसकी जिम्मेदारी किसी भी इवेंट कंपनी को दे देता है और सभी ऑडिशन इवेंट कंपनी करवाती है | अब इवेंट कंपनी यह देखती है कि किस कलाकार में हुनर अच्छा है अगर मान लो किसी शो को आगे बढ़ाने के लिए निर्माता को 10 अच्छे कलाकारों की जरूरत है और इवेंट कंपनी के पास अच्छे कलाकार 10 से ज्यादा आ जाते हैं तो कई बार इवेंट कंपनी उनसे पैसों की मांग भी करती है | यहां पर मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन अभी कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त ने एक रिएलीटी टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया और उसका चयन भी कर लिया गया | अगले राउंड में भी उसका चयन कर लिया गया जब उसका अंतिम राउंड हुआ तो उससे पैसे की मांग की गई और कहा गया कि शो को आगे बढ़ाने के लिए 20 कलाकारों की जरूरत है और उनके पास करीब 150 कलाकार अच्छे आ चुके हैं | अब इवैंट कंपनी को 20 कलाकारों की प्रोफाइल ही आगे भेजनी होगी ऐसे में वह पैसे की मांग कलाकार से कर लेते हैं | कुछ कलाकार शौकिया तौर पर होते हैं उनके पास पैसे होते हैं तो वह पैसे भी दे देते हैं और कुछ कलाकार गरीब होते हैं इसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं तो आजकल रिएलीटी टीवी शो में पैसे की मांग करना आम बात हो गई है |

रिएलीटी टीवी शो में चयन के लिए कैसी काबिलियत होनी चाहिए
अगर आप किसी भी प्रकार की कला में निपुण है और उसी कला से संबंधित कोई रिएलीटी टीवी शो का ऑडिशन चल रहा है तो सबसे पहले आपके अंदर वह हुनर अच्छे से होना चाहिए | उसके बाद आपके पास उस हुनर से संबंधित पांच से छह अच्छी परफॉर्मेंस तैयार होनी चाहिए | एक बात यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऑडिशन में निर्णायक सिर्फ आपकी पर्फॉर्मेंस देखते हैं क्योंकि जितने भी रिएलीटी टीवी शो होते हैं यह लगभग सभी स्क्रिप्टेड होते हैं | अगर आप अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं मान लो कि आप एक हास्य कलाकार है और निर्णायक को लगता है कि आप एक अच्छी परफॉर्मेंस करते करते हैं तो जब आपका पूरी तरह शो टेलीकास्ट होने के लिए चयन हो जाएगा तो वहां पर आपको स्क्रिप्ट दी जाएगी हालांकि इस स्क्रिप्ट पर आप अपने हिसाब से थोड़ा बहुत बातचीत कर के बदलाव कर सकते हैं और उसको अपने अनुरूप भी बना सकते हैं लेकिन रिएलीटी शो अधिकतर स्क्रिप्टेड ही होते हैं | यानी कि अगर आपकी परफॉर्मेंस अच्छी है तो आप किसी भी स्क्रिप्ट पर अच्छे से परफॉर्म कर पाएंगे | इसलिए ऑडिशन में सिर्फ आपको अच्छी परफॉर्मेंस देनी है |

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा | इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हम से जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon