.

बालों के बारे में यह बातें जानकार आप सोच में पड़ जाएंगे

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा की आप जानते हैं कि लड़का हो या लड़की बालों को संवारना किसे अच्छा नहीं लगता है क्योंकि बाल ही इंसान को और ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं आप भी शायद आइने के सामने घंटों तक अपने बालों को संवारते होंगे अगर एक बार बाल झडऩे लग जाएं तो इतना तनाव पैदा हो जाता है कि बस हर जगह उसका इलाज ढूंढने में हम लग जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के बारे में कुछ ऐसी मजेदार बातें जो आज मैं आपको बता रहा हूं।



कौनसे प्रोटीन से बनते हैं बाल
हमारे बालों में कैरोटीन नामक प्रोटीन पाया जाता है बल्कि इसी प्रोटीन से बाल बनते हैं जानवरों के सींग हों या फिर उनके खुर हों पंजे हों पंख हों इसके अलावा उनकी चोंच हो वो सभी इसी प्रोटीन से बनती है |

कब करते हैं बाल रबर की तरह काम
दोस्तों आपने देखा होगा कि रबर को काफी लंबाई में हम खींच सकते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि बाल भी कभी कभी रबर जैसा काम करते हैं जब बाल गीले होते हैं तो इसे करीब तीस प्रतिशत तक लंबाई में खींचा जा सकता है |

मृत कोशिकाओं से बने होते हैं बाल
बालों को कटवाते वक्त आपको दर्द क्यों नहीं होता है इसकी मुख्य वजह यह है कि ये मृत कोशिकाओं से बने होते हैं और गर्मियों में बाल अधिक तेजी से बढ़ते हैं इसका कारण यह है कि गर्मी में खून का संचालन शरीर में तेजी से होता है |

बालों से पता लगाया जा सकता है आपका ब्लडग्रुप
क्या आप जानते हैं कि मात्र आपके बालों से ही आपका ब्लडग्रुप और आपके शरीर के बारे में अन्य जानकारियां आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं इसी लिए कई बार पुलिस सिर्फ एक बाल से मुजरिम का पता लगा लेती है बाल से केवल एक ही बात का पता नहीं लगाया जा सकता कि यह बाल स्त्री का है या पुरुष का क्योंकि दोनों की संरचना एक समान होती है |

बालों के बारे में कुछ मजेदार बातें
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा काले रंग के बाल हैं लेकिन एक प्रतिशत लाल रंग के बाल भी लोगों के होते हैं जैसे ही कोई बाल सिर से टूटता है उसी वक्त दूसरा नया बाल उगना शुरू हो जाता है विज्ञान की दृष्टि से बालों में पचास प्रतिशत कार्बन 21 प्रतिशत ऑक्सिजन 18 प्रतिशत नाइट्रोजन 8 प्रतिशत हाईड्रोजन और 5 प्रतिशत सल्फर होता है। एक बाल का जीवन करीब पांच वर्ष के आस पास होता है। बाल दिमाग को गर्मी ओर अन्य दुष्प्रभावों से भी बचाते हैं। जब बालों को धोया जाता है तो कई बार कुछ बाल हमें टूटे हुए दिखाई देते हैं महिलाओं के औसतन एक दिन में 40 से लेकर 150 बाल तक टूट जाते हैं। अगर इनकी मजबूती की बात करें तो बाल एक कॉपरके पतले तार से अधिक मजबूत होते है |

इस पोस्ट का उद्देश्य केवल जानकारी मात्र है आपको कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon