मुंह की दुर्गन्ध को समाप्त करता है
आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के मुंह से बहुत ही बुरी बदबू आती है। उनके पास बैठने का भी मन नहंी करता है। तो आप उनको यह सलाह दे सकते हैं कि वो पोदीने की पत्तियों कोकुछ कुछ समय बाद चबाते रहें तो थोडे दिनों में ही मुंह से दुर्गन्ध आना बंद हो जाएगा। अगर ऐसा करना आपको मुश्किल लगे तो आप पोदीना की कुछ पत्तियों को एक गिलास पानी में अच्छी तरह उबाल कर उस पानी से गरारे कर सकते हैं। इससे भी राहत मिलती है।
जहरीला कीडा काटने पर करें उपयोग
बरसात के दिनों में कई तरह के कीडे मकौडे उत्पन्न हो जाते हैं। कुछ कीडे मकौडे इतने जहरीले होते हैं कि वे आपकी त्वचा से संपर्क में आते ही आपको काफी परेशानीमें डाल देते हैं। और शरीर में जलन होने लगती है। इसके लिए आप पोदीने के पत्ते को पीस कर कीडे के द्वारा काटे गए अंग पर दिन में तीन चार बार लगाएं और इसके पत्तों का रस भी पिएं। आपको आराम मिलेगा। ये इतना लाभकारी है कि बिच्छू के काटने पर भी पोदीने का लेप करने और पानी में पीसकर पिलाने से पीडित को राहत मिलती है।
सुंदरता बढ़ाने में असरकारक
पोदीने की पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। ध्यान रखें ये पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। और सोने से पहले अपने चेहरे पर इसे अच्छी तरह से मल लें। सुबह उठने के बाद चेहरा गर्म पानी से धोएं। अगर आप प्रतिदिन ऐसा करेंगे तो चेहरे के सभी दाग धब्बे ओर फुंसियां समाप्त हो जाएंगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा।
पुरुषों के लिए हानिकारक है पोदीना
पुरुषों के लिए पोदीने का अधिक सेवन करना हानिकारक हो सकता है। क्योंकि पित्तकारक प्रकृति होने के कारण पोदीना उन लोगों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है जो लेाग पित्त प्रवृत्ति के होते हैं। कहने का मतलब यह है जिन लोगों के शरीर मे ंपित्त अधिक होता है उन्हें पोदीने का सेवन नहीं करना चाहिए या कभी कभी करना चाहिए। पोदीना में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो पुरुषों की पौरुषता को नष्ट कर सकते हैं। इसलिए पुरुषों केा पोदीने का आवश्यकता से अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए।
आपको यह जानकारी कैसी लगी। कमेंट में लिखें। अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए आप मुझे फॉलो करें। धन्यवाद।