.

लौंग के तेल से होने वाले फायदे जानकर आप इसे घर में जरुर रखेंगे

नमस्कार मैं हूं योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते हैं कि लौंग एक तरह का सूखा मसाला है। सब्जी में डालने के बाद सब्जी से काफी अच्छी सुगन्ध आने लगती है। आज मैं आपको लौंग के तेल से होने वाले फायदों के बारे में बताऊंगा। लौंग का तेल बाजार में आसानी से मिल जाता है।

Third party image reference
दांत दर्द दूर करता है
दांत में तेज दर्द होने पर एक रुइ के टुकडे पर लौँग के तेल की दो बूंद डालकर जिस दांत में दर्द हो वहां रखकर दबा लें कुछ ही देर में दांत का दर्द समाप्त हो जाएगा।

सिर दर्द दूर करता है
अगर आपको सिर दर्द हो रहा हो तो कोई भी अंग्रेजी टेबलेट लेने की जरूरत नहीं है। आप नारीयल के तेल में लौंग के तेल की दस बूंदे टपकाकर सिर में हल्के हाथ से मालिश करें। सिर दर्द ठीक हो जाएगा।
पेट के रोग दूर करता है
छोटी हरड सेंध नमक लौंग तीनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। भोजन करने के बाद इस चूर्ण को एक चम्मच पानी के साथ लेने की आदत डालें। इससे पेट में होने वाले सभी तरह के रोग समाप्त हो जाते हैं।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद।


EmoticonEmoticon