.

इस तरह बनाएं पोहे कि खाकर हो जाएं सब मस्त

नमस्कार मैं हूं योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते हैं कि पोहा बच्चों और बड़ों को नाश्ते में खाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन आज मैं आपको पोहा को आलू के साथ बनाने का ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे यह बहुत ही अधिक स्वादिष्ट बनेगा।

Third party image reference
सामग्री
पोहा तीन सौ ग्राम दो आलू उबले हुए एक प्याज अदरक का पेस्ट एक चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट एक चम्मच और एक चम्मच चीनी एक चम्मच नींबू का रस एक चम्मच राई चुटकी भर हींग बारीक कटा हुआ हरा धनिया एक चम्मच तेल नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि
सबसे पहले पोहा को धोकर थोड़ा सूख जाने के लिए रखें। इसके बाद पैन में तेल गर्म कर के राई और हींग डालें। जब राई भुन जाए तो इसमें बारीक कटी प्याज डालकर पकाएं और इसके बाद अदरक हरी मिर्च का पेस्ट भी डाल दें। मसाला पकने के बाद उबले हुए आलू डालें और मध्यम आंच पर पकाएं। आलू का आकार अपने हिसाब से काट सकते हैं। इसके बाद इसमें पोहा ननक नींबू और चीनी डाल दें। पांच मिनट पकाने के बाद बारीक हरा धनिया मिलाकर परोसें।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद।


EmoticonEmoticon