.

कई रोगों में रामबाण दवा है जायफल

नमस्कार मैं हूं योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते हैं कि जायफल एक तरह का मसाला होता है। इसके अलावा जायफल को धार्मिक कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको जायफल से होने वाले ऐसे फायदों के बारे में बतांएगे जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे।

Third party image reference
जोड़ों के दर्द में फायदेमंद
अगर आपको गठिया या जोड़ों का दर्द है इसके अलावा चोट या किसी सूजन का दर्द है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए जायफल और सरसों के तेल को मिलाकर गर्म करें और ठंडा होने पर इसकी मालिश करें। इससे शरीर में फुर्ती आती है और दर्द समाप्त होकर सारे विकार पसीने के रूप में बाहर निकल जाते हैं।
पेट दर्द में राहत
पेट के दर्द में जायफल का तेल बहुत ही फायदेमंद है। अगर आपको पेट मं दर्द हो रहा हो तो इस तेल की दो तीन बूंद बताशे में टपकाकर खाएं तुरंत दर्द समाप्त हो जाएगा। अगर दांत में दर्द हो तो भी रुई में इस तेल की बूंदें टपकाकर दांत में रखें। इससे दर्द भी दूर होगा और कीड़े भी मर जाएंगे।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें। अच्छी लगी तो लाइक ओर शेयर कीजियेगा। इसी तरह की अन्य पोस्ट पढऩे के लिए हमसे जुडऩे के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद।


EmoticonEmoticon