.

99 % लोग परीक्षा में आने वाले इस आसान से सवाल का सही जवाब नहीं दे पाते हैं

नमस्कार दोस्तों मैं हूं योगी योगेंद्र जैसा कि आप जानते हैं कि परीक्षा में कई तरह के दिमाग घुमा देने वाले सवाल पूछे जाते हैं | आज मैं आपको ऐसे ही एक गणित के आसान से सवाल के बारे में बता रहा हूं जिस सवाल को आप किसी से भी पूछेंगे तो उसका जवाब वह नहीं दे पाएगा और अगर उसने जवाब दे भी दिया तो पता नहीं कितने दिन में देगा जबकि यह सवाल बहुत ही आसान है तो चलिए बताता हूं यह सवाल क्या है |

Copyright Holder
सवाल यह है
एक किसान के पास 100 दूध देने वाली भैंस थी | अब किसान ने सोचा की इन भैंसो पर क्यों ना नंबर लिखवा दिया जाए तो उसने सभी भैंस पर एक से लेकर 100 तक नंबर लिखवा दिया अब संयोग यह हुआ कि जिस भैंस पर जो नंबर लिखा हुआ था वह भैंस उतने लीटर ही दूध देने लग गई | जैसे भैंस पर 20 नंबर लिखा हुआ है तो वह दूध भी 20 लीटर ही देगी | एक बार किसान की तबीयत खराब हुई तो उसने सोचा कि क्यों ना इन भैंस का बंटवारा अपने बेटों में कर दिया जाए क्योंकि अगर मैं मर गया तो बेटे आपस में लड़ेंगे | किसान के 10 बेटे थे अब उसको हर बेटे को 10 भैंस देनी थी लेकिन दुविधा यह थी कि हर बेटे को दूध बराबर मिलना चाहिए तो इसमें सवाल यह बनता है कि कौन से बेटे के पास कौन कौन से नंबर की 10 भैंस हिस्से में आएगी जिससे हर बेटे को दूध बराबर मिले | यह तो साफ है कि हर बेटे को 10 भैंस मिलेगी आपको बताना है किस बेटे के पास किस किस नंबर की 10 भैंस होगी जिससे दूध बराबर आए |

Copyright Holder
इसका उत्तर है
उत्तर पढ़ने के बाद आपको लगेगा यह तो बहुत ही आसान था लेकिन जब आप इस सवाल को किसी से पूछोगे तो वह इसका जवाब सहज ही नहीं दे पायेगा | इसका जवाब यह है कि हर बेटे के पास एक नंबर पहले वाला और एक नंबर अंतिम वाला इस तरह से भैंस बांटी जाएगी | जैसे एक बेटे को 100 से लेकर 96 तक और 1 से लेकर 5 तक अगले बेटे को 95 से लेकर 91 तक और 6 से 10 तक इस तरह से भैंसों का बटवारा होगा |


EmoticonEmoticon