.

सड़क किनारे लगे इन पत्थरों का रंग अलग अलग क्यों होता है, जानकर चौंक जाएंगे आप

नमस्कार दोस्तों मैं हूं योगी योगेंद्र जैसा कि आप सब जानते हैं कि जब भी हम हाईवे पर चलते हैं तो हमको किलोमीटर बताने वाले पत्थर सड़क के एक तरफ लगे मिलते हैं | जिन पर किसी भी जगह का नाम और वह यहां से कितना किलोमीटर दूर है वह लिखा होता है | लेकिन आपने देखा होगा कि वह पत्थरों के ऊपरी हिस्से पर अलग अलग रंग होता है | किसी में हरे रंग होता है और किसी ने पीला रंग होता है किसी में नीला या नारंगी रंग का होता है |क्या आपको पता है इन रंगों का मतलब क्या होता है | तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि इन सब अलग अलग रंग के क्यों होते है तो चलिए शुरू करते हैं |

Third party image reference
सफेद और पीले रंग के पत्थर का मतलब
अगर आप किसी हाईवे पर चल रहे हैं और उसके किनारे पर दूरी बताने वाले पत्थर का रंग सफेद और पीला है तो इसका मतलब यह है कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह एक नेशनल हाईवे है | क्योंकि इस रंग के पत्थर सिर्फ नेशनल हाईवे के किनारों पर ही लगाए जाते हैं |
सफेद और हरे रंग के पत्थर का मतलब
अगर आप किसी रास्ते पर चल रहे हैं और उसके किनारे पर दूरी बताने वाले पत्थर का रंग सफेद और ऊपरी हरा है तो इसका मतलब यह है कि आप राज्य स्तरीय हाईवे यानी कि स्टेट हाईवे पर सफर कर रहे हैं | इसका एक फायदा और भी है कि अगर आपको यह सड़क खराब लगती है तो इसका मतलब यह है कि यह राज्य सरकार की वजह से खराब है और आप उसी पर ही इल्जाम लगाएंगे |

Third party image reference
सफेद और नीले काले रंग के पत्थर का मतलब
अगर आप किसी रास्ते पर सफर कर रहे हैं और कुछ भी देख नहीं पा रहे हैं और आपको दूरी बताने वाले पत्थर का रंग सफेद और नीले काले रंग का दिखाई देता है तो आप को यह जान लेना चाहिए कि आप किसी बड़े शहर या किसी मेट्रो सिटी के पास है | यानी कि यह जो सड़क है यह उस जिले की प्रशासन द्वारा बनवाई गई है |
नारंगी और सफेद रंग के पत्थर का मतलब
अगर आप किसी रास्ते पर चल रहे हैं और आपको दूरी बताने वाला पत्थर नारंगी और सफेद रंग का नजर आता है तो इसका मतलब यह है कि यह एक गांव की सड़क है और इसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनवाया गया है | इसका मतलब यही है कि आप किसी गांव की तरफ जा रहे हैं |
आपको एक जानकारी कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा | इसी तरह की ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद |


EmoticonEmoticon