.

माँ दुनिया में सबसे ख़ूबसूरत है शानदार कविता


जो हमेशा एक रोटी ज्यादा खिला देती है
जो अपनी बातो में जीवन का पाठ पढ़ा देती है
जिसकी मार में भी प्यार छुपा होता है
जिसकी डांट में जीवन का सार छुपा होता है |

जिसकी कहानियो में परियो का डेरा है
जिसके आँचल में मोहब्बत का बसेरा है
जो हमको सूखे में सुलाकर गिले में सो जाती है
जो ज्यादा गुस्सा होने बस रो जाती है
जिसके कदमो में जन्नत होती है
एक वो माँ ही होती है जिसके दिल में सिर्फ मोहब्बत होती है |





जिसके साए में बरगद सा विस्तार होता है
जिसकी दुआओं में चमत्कार होता है
जिसके हाथ का खाना हमेशा लज़ीज़ होता है 
जिसका चेहरा हमेशा मन के करीब होता है 

जो हम सबकी गुरु होती है
जिसे देखकर जिंदगी शुरू होती है
जो दूर होकर भी पास होती है
जो जीवन में सबसे ख़ास होती है
जिसके आशीर्वाद से हर मंजिल मिलना आसान है 
वो सिर्फ माँ है जो जीवन की हर मुश्किल का समाधान है |
जिसका कद दुनिया में सबसे ऊँचा है
जिसने हमें प्यार दुलार से सींचा है
जो पेट भर जाने पर और ले कहती है
जो हम सबके लिए अनेको दुःख सहती है
जो हम सबकी पहली पाठशाला होती है
जो अँधेरे में भी उजाला होती है |

जिसकी ममता की हर बच्चे को ज़रुरत है
जो दुनिया में सबसे ख़ूबसूरत है
उसकी की जगह कोई और ले नहीं सकता भाईसाहब
माँ ऐसी है जैसे कोई  भगवान् की जीती जागती  मूरत है |
 लेखक   देव शिखन 
दोस्तों कविता के लेखक मेरा छोटा भाई है युवा रचनाकार देव शिखन है अगर कविता दिल को छू गयी हो तो लाइक जरुर कीजियेगा इस तरह की और अधिक पोस्ट करने के लिए आप मुझे फॉलो कीजियेगा धन्यवाद्  |


EmoticonEmoticon