.

सफ़ेद बालों को काला कर देंगे ये रामबाण घरेलु नुस्खें

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि सब जानते है आजकल दूषित खानपान और भागदौड भरी जिन्दगी में बालों की देखभाल बिलकुल नहीं हो पाती है इसके अलावा बढ़ता हुआ प्रदुषण भी इसके लिए जिम्मेदार है और हमारे बाल कम उम्र में ही सफ़ेद होने लगते है जिससे ये देखने में बहुत ही बुरे दिखाई देते है अंग्रेजी दवाओं से इसका ईलाज कर पाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन कुछ घरेलु नुस्खों को अपनाकर आप अपने बालों को फिर से पहले जैसा काला बना सकते है आज मई आपको उन्ही नुस्खों के बारें में बताऊंगा |


1. सबसे पहला उपाय तो ये है की स्नान करने से पहले आप अपने सिर में प्याज का पेश बनाकर रोजाना लगायें और करीब दस मिनट के बाद नाहा लें 6 माह लगातार ऐसा करने से बालों का रंग काला होने लगता है |
 2. दूसरा तरीका इस प्रकार है कि आप नींबू के रस को आंवला पाउडर में मिलाकर सिर में चाहे तो पूरी रात लगाकर छोड़ दे या फिर आपके पास समय है तो नहाने से दो घंटे पहले लगायें बाद में ताज़ा पानी धो लें कुछ महीनो के बाद आपके सफ़ेद बाल काले होने लग जायेंगे |
 3. अगर आपके बाल अभी सफ़ेद शुरू ही हुए है तो आप अदरक को कद्दूकस से कस लें और इसका रस निकाल लेंए बाद इसमें शहद मिलाकर बालों में सप्ताह में दो या तीन बार नियमित रूप से लगायें कुछ माह बाद आपके बालों का रंग का सफ़ेद होना कम हो जायेगा |
 4. आप एक कटोरी ताजा दही लें और उसके चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर डाले और एक चम्मच नींबू का रस भी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें इसको सिर में लगाकर 15 मिनट बाद धो लें सफ़ेद बाल फिर से काले होने लग जायेंगे इसका परिणाम तीन से चार माह में दिखाई देने लगेगा |
 5. आप जितना हो सके गर्मियों के दिनों में आंवले का उपयोग कीजिये जैसे आंवले का रस सुबह खाली पेट पिए आंवले का मुरब्बा खाएं और सर्दिओं के दिनों में तिल का तेल ज्यादा खाएं इससे भी आपके सफ़ेद बाल काले रंग के होने लग जायेंगे और इन सभी नुस्खों का कोई दुष्परिणाम नहीं है |
ये सभी जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा से ली गयी है अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजिये इसी तरह की ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए मुझे फॉलो करें धन्यवाद् |


EmoticonEmoticon