.

जिओ का नया फीचर फोन बुक करने से पहले ये जरुर पढ़े

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते है कि आज के समय में जिओ ने धूम मचा रखी है | हर किसी आदमी के पास आपको जिओ कि सिम मिल जाएगी | जिओ ने पहले पहले डेटा खूब फ्री इस्तेमाल करने को दिया बाद में सबसे सस्ते रिचार्ज उपलब्ध करवाए | अब जिओ ने अपना नया फीचर फ़ोन भी बाजार में उतारने कि घोषणा कर दी है इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि एक तरह से बिल्कुल मुफ्त में ही मिलेगा | दोस्तों लेकिन फोन के बारे अच्छी तरह समझने के बाद ये एक तरह से घाटे सौदा भी लगता है | आज मैं आपको बताऊंगा आखिर इस फोन को खरीदने में हमें किस तरह से नुकसान हो सकता है |



पूरी योजना क्या है 
इस योजना कि विस्तार से बात की जाए तो ऐसा बताया गया है कि आपको पहले ये फोन अगस्त में बुक करवाना पड़ेगा और  आपके हाथों में ये फोन सितम्बर के महीने आएगा | इस फोन कि कीमत 1500 रूपये रखी गयी है लेकिन कहा जा रहा है ये 1500 रूपये आपको 3 वर्ष के बाद जब आप इस फोन को जिओ को वापस करोगे तो वापस मिल जायेंगे इस तरह ये फोन आपको एक तरह से बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त होगा | इसके अलावा इस फोन में जिओ कि सभी एप्प चलेगी और इसे साधारण टेलीविजन से जोड़ा सकेगा | इसके लिए अलग से रिचार्ज बनाये गये है जिनमे 153 रूपये मासिक के प्लान है |

इसकी गुणवत्ता पर भरोसा नहीं किया जा सकता
अगर आप इस फोन को बुक करवाने कि योजना बना रहे है तो पहले ये समझ ले कि ये मोबाइल लाइफ कम्पनी का है जो 3 साल तक वापस लौटाने की स्थिति में भी रहेगा ये सोचने वाली बात है | आपने अभी तक जो 3 से 5 हजार रूपये के लाइफ के स्मार्टफोन बाजार में बिक रहे है वो तो देख ही लिए होंगे कि उनकी गुणवत्ता कोई कोई खास नहीं तो ये फीचर फोन तो और भी सस्ता है इसलिए क्या ये तीन साल सही सलामत टिक पायेगा अगर नहीं तो 1500 रूपये तो वापस मिलने से रहे इसलिए ये फोन मुफ्त नहीं पड़ेगा |

प्लान भी है महंगे 
अभी जिओ स्मार्टफोन के लिए धन धना धन ऑफर में 399 रूपये में करीब तीन महीने के लिए इन्टरनेट और कॉल कि सुविधा दे रहा है | इस फोन में ये सुविधा 153 रूपये मासिक होगी जो आज के रिचार्ज से महंगी होने वाली है | जो लोग पहले फीचर फोन इस्तेमाल करते थे वो भी धीरे धीरे स्मार्टफोन खरीद रहे है | अब आप ही बताओ क्या वो लोग फिर से फीचर फोन का उपयोग कर पाएंगे तो ये फोन घर के उन लोगो के लिए सही हो सकता है जिन्हें सिर्फ कॉल के लिए ही जरुरत होती है आजकल के बदलते युग में युवाओं को ये फोन कंहा पसंद आने वाला है |

हॉटस्पॉट कि सुविधा नहीं है 
अगर आप सोच रहे है कि चलो कोई नहीं हम इस फोन को हॉटस्पॉट बनाकर ही इसका डेटा लैपटॉप या फिर किसी और जगह इस्तेमाल कर लेंगे तो आप ये समझ ले कि इसमें हॉटस्पॉट कि सुविधा नहीं है | अब ये आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप इस फोन कि खरीदोगे या नहीं मुझे कमेन्ट में जरुर लिखियेगा |

आपको ये जानकारी कैसी लगी जरुर बताइए अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा |इसी तरह कि पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करे धन्यवाद |


EmoticonEmoticon