.

भारत के ऐसे धार्मिक स्थल जंहा लड़कियों का प्रवेश करना सख्त मना है

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा भारत देश में अनेको धर्मों को मानने वाले लोग निवास करते है कंही पर मंदिर कंही पर मस्जिद अक्सर आपको देखने को मिल जायेंगे और भारत में वैसे तो स्त्री और पुरुष समानता का अधिकार प्राप्त है लेकिन क्या जानते है कि इस देश में कुछ ऐसे भी धार्मिक स्थल है जंहा महिलायों का अंदर जाना सख्त मना है अगर आपको इस बारे नहीं पता तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएँगे |


जामा मस्जिद दिल्ली

भारत की सबसे बड़ी मस्जिद ही जामा मस्जिद है लेकिन आपको शायद नहीं पता होगा कि शाम को सूर्यास्त के बाद कोई भी लड़की या महिला इसके अंदर प्रवेश नहीं कर सकती है |

पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल

ये मंदिर भारत के राज्य केरल के तिरुअनंतपुरम में है और ये मंदिर भगवान विष्णु जी का है जितने भी विष्णु जी के मंदिर ईस देश में है उनमें इसका नाम मुख्य है बल्कि ये भी माना जाता है भगवान विष्णु जी की प्रतिमा सर्वप्रथम यंही पर मिली थी इस मंदिर की खासियत है एक तो ये देश का सबसे अमीर मंदिर है और दूसरा इसमें औरतें अंदर नहीं जा सकती है |

हाजीअली दरगाह मुंबई

मुम्बई में स्थित बाबा हाजी अली शाह बुखारी की दरगाह विश्व प्रसिद्द है इस दरगाह पर हर धर्म के लोग आते है और अपनी मन्नत मांगते है लेकिन आपको बतादे की इस दरगाह के सबसे भीतरी हिस्से में केवल पुरुष ही जा सकते है महिलायों का प्रवेश वर्जित है वैसे यंहा पर लिखित इस्लामिक कानून के अनुसार किसी भी पाक कब्र के पास महिलाएं नहीं जा सकती है |

सबरीमला श्री अयप्पा मंदिर केरल

केरल में जितने भी पुराने और भव्य मंदिर है सबरीमला अयप्पा उनमे से एक है इस जगह पर भारत से ही बल्कि विदेशो से श्रद्धालूं आते है लेकिन जिस महिला की उम्र दस से लेकर पचास वर्ष के बीच है वो इसके अंदर नहीं जा सकती है |

हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह दिल्ली

हजरत निजामुद्दीन औलिया का मकबरा दिल्ली के दक्षिण में स्थित सूफी काल का एक पवित्र स्थान है या दरगाह है हजरत साहब चिश्ती घराने के चौथे संत माने जाते है इस सूफी संत ने वैराग्य और सहनशीलता की मिशाल पेश की ये सभी धर्मों में अपना माने जाते है लेकिन इस दरगाह में महिलाओं का जाना सख्त मना है |

मुक्तागिरी जैन मंदिर मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश राज्य के गुना शहर में मुक्तागिरी तीर्थस्थान है ये जैन धर्म का प्रमुख मंदिर है इसमें महिलाओं के प्रवेश को लेकर कुछ नियम है वैसे तो वो इसके अंदर जा सकती है लेकिन उन्होंने मॉडर्न यानि की पाश्चात्य शैली के कपडे ना पहने हो नहीं तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जायेगा ऐसे कपडे पहन कर जाना पूरी तरह वर्जित है

कार्तिकेय मंदिर पुष्कर

राजस्थान राज्य के अजमेर जिले में एक पवित्र तीर्थ स्थान पुष्कर है और ये जगह ब्रम्हा जी के एकमात्र मंदिर के लिए प्रसिद्द है लेकिन यंहा पर शिवजी के पुत्र कार्तिकेय जी का भी एक भव्य मंदिर है लेकिन इसमें भी महिलाओं के प्रवेश करने की सख्त मनाही है |
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा इसी तरह की ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करे धन्यवाद |


EmoticonEmoticon