.

अपने मोबाइल को ऐसे करे पूरी तरह सुरक्षित

 नमस्कार दोस्तों मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते है कि आज स्मार्टफोन रखना हम सबकी जरुरत बन गया है इसके बिना हमारा कोई भी काम होता ही नहीं है और हम स्मार्टफोन में अपनी डिटेल्स रखते है चाहे वो हमारे निजी फोटो हो या कोई विडियो हो या फिर बैंक खाते की जानकारी हो क्योंकि नोटबंदी के बाद ज्यादातर पैसों का व्यवहार भी ऑनलाइन ही होने लगा है ऐसे में समस्या आती है हमारे मोबाइल की सुरक्षा की तो चाहे कितना भी महंगा मोबाइल खरीद लो सबसे अच्छा नया लॉक बस फिंगरप्रिंट ही उसमें आता है लेकिन आपको पता ये लॉक पूरी तरह सुरक्षित नहीं है अगर सो रहे हो या फिर नशे में हो तो आपके मित्र ही आपकी ऊँगली टच करवाकर आपके मोबाइल को खोलकर उसका पूरा डाटा निकाल सकते है इसीलिए आज मैं जिस एप्प लॉक के बारे में आपको बताने बताने वाला हूँ मेरा दावा है इसे आपके बिना कोई भी नहीं खोल सकता है और आप अपने मोबाइल को पूर्ण सुरक्षित रख सकते |
 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पिन जिनी लॉक वाली एप्लीकेशन डाउनलोड करले ये बहुत ही अच्छी 4.6 की रेटिंग भी मिली हुई है इस एप्प का आइकोन आप इस फोटो में देख लीजिए |
  2. इसके बाद आप इस एप्प्लिकेशन को जब पहली बार अपने पर खोलेंगे तो स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसा ऊपर वाली फोटो में दिखाया गया है ये आपसे तीन तरह की सहमती मांगेगा आप बारी बारी से इन पर क्लिक करके ऑप्शन को ऑन करके ये तीन तरह की परमिशन इसे दे दीजिये|
 3. इसके बाद आपको फोटो में दिखाए अनुसार एक वालपेपर वाला डिजाइन सलैक्ट करना है और ऊपर की जो ऑप्शन लिखा है उसमे क्लिक करके 6 डिजिट वाले ऑप्शन को क्लिक कर दें अब आपको इसमें चार गोले जो दिखाई दे रहें है उनमे आपको अलग अलग नंबर दिख रहे होंगे इनमे से एक 6 अंको का पासवर्ड चुन लें ये आपको दोबारा भी एक बार कन्फर्म करने को कहेगा तो वापस उनको कन्फर्म करदें इसके बाद ये आपसे एक सवाल पूछेगा इसका जवाब आप अपने अनुसार भर दें और अपनी  इमेल आईडी टाइप करदें ताकि अगर आप पासवर्ड भूल जाए तो ये आपको मेल कर देगा इसके साथ ही इसमें सेल्फी मोड़ भी ऑन करदे इससे जब भी कोई आपकी गैर मौजूदगी में आपका फोन छेड़ेगा तो ये मोबाइल के सामने वाले कैमरे से उसकी फोटो खींचकर आपको मेल कर देगा |
 4. इसके बाद ये आपको मोबाइल की सभी एप्लीकेशन की सारणी दिखा देगा अब अगर अपनी स्क्रीन लॉक करना  चाहते है तो पहले इसे चुन लें उसके पश्चात् एक एक करके जितनी भी एप्प आप लॉक करना चाहते है सभी को  लॉक कर सकते है इसकी खास बात ये है की इसमें हर बार गोले में जो संख्या होती होती है वो बदल जाती है बस आप ही अपनी कुंजी याद रख सकते है जिससे आपका मोबाइल खुलेगा दूसरा कोई भी व्यक्ति कई बार देखकर आपके पासवर्ड के बारे में अनुमान नहीं लगा सकता है और आपका मोबाइल पूरी तरह लॉक हो जाता है ज्यादा अच्छे से समझने के लिए आप ये विडियो भी देख सकते है |
 अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी हो तो लाइक जरुर किजियेगा और इस तरह की    अधिक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद् |


EmoticonEmoticon