.

इस तरह के उपहार देने से लड़की आपसे बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि आप जानते हो प्रेम में उपहार देने का खास महत्व है अगर आपकी प्रियतमा रूठ गयी है तो भी उसे तोहफा देकर मनाया जाना ये बहुत ही अच्छा और पुराना तरीका है तोहफे देने से प्रेम बढ़ता है लेकिन जब भी हम उपहार बाजार से खरीदते है तो हमेशा यही सोचते है की यार आखिर क्या लें पता नहीं उन्हें पसंद भी आएगा या नहीं तो आज मैं आपको ऐसी टिप्स बताऊंगा जिससे अगली बार आपको गिफ्ट क्या देना चाहिए इसके लिए कभी भी सोचना नहीं पड़ेगा |

 अगर आप लम्बे रिलेशनशिप में हो और कुछ दिनों बाद विवाह भी करने वाले हो तो आप अपनी प्रेमिका को एक अच्छी सी रिंग बहुत ही अच्छे पैकिंग में दे इससे वो खुश तो होगी ही साथ ही आपका ये उपहार ये भी दर्शाता है की आप उनके साथ जीवन गुजराना चाहते है और वैसे भी ज्वेलरी लड़कियों सबसे ज्यादा पसंद आती है |

प्रेमिका किसी बात पर आपसे रूठ गयी है तो आप उन्हें सबसे अनमोल तोहफा यानि की अपना समय दें एक दिन की काम छुट्टी लेकर पूरा दिन उसके साथ उसकी पसंद की जगह घुमने जाये थोडा सा रोमांटिक हो जाएँ उसकी मनपसंद का खाना भी उस दिन बाहर ही खाएं पति पत्नी भी ऐसा करे आपकी जीवन साथी आपसे बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी |

अगर आप किसी से प्रेम करते है या अभी नयी नयी दोस्ती हुयी है और आप उसे चाहते है मौका देखकर प्रपोज करने की योजना बना रहे हैं तो आप उस जब उससे मिले तो चॉकलेट दें और उसे रंग बिरंगे पैकेट में पैक करवाकर दें आजकल बाजार में कई तरह के खूबसूरत पैकेट में चॉकलेट मिलने लगी है चॉकलेट हर लड़की को बहुत ही पसंद आती है और इससे आपके रिश्तों में मिठास बढ़ जाएगी |

आखिर में आप उसे उसकी कोई मनपसंद चीज या कोई ऐसा गिफ्ट दे कि जिसकी उसको बहुत ज्यादा जरुरत हो या कई दिनों से वो उसे खोज रही हो या खरीदने की सोच रही हो और आप उसे वो देकर सरप्राइज करें वो आपसे इतनी प्रभावित हो जाएगी आप सोच भी नहीं सकते और आपकी जेब में अगर ज्यादा पैसे नहीं है तो कम से एक लाल गुलाब जरुर दे जब भी उससे मिले वो भी उसको आपके प्रेम का अहसास करवा देगा |
मैं  दर्शनशास्त्र  का छात्र रहा हूँ दोस्तों ये सभी बातें मैंने अपने अनुभव से आपको बताई है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद् |


EmoticonEmoticon