.

ये असरदार हर्बल नुस्खें अपनाकर आप भी अपना रंग गोरा कर सकते है

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा आप जानते हर इंसान चहेर वो काला हो या साँवला बस गोरा होना चाहता है इसके लिए वो दुनिया भर की केमिकल वाली क्रीम भी इस्तेमाल करता लेकिन इनसे गोरा होने के साथ कई और भी दुष्परिणाम होते है इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा की गोरा होने के सबसे ज्यादा असरदार हर्बल नुस्खें कौनसे है और इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है |


खीरे का उपयोग कैसे करे 
आपने सुना ही होगा की खीरा हमारी त्वचा के लिए बहुत ही जरुरी है लेकिन इसका उपयोग कैसे करे ये मैं आपको बता रहा हूँ गर्मियों में अक्सर गोरा आदमी भी काला होने लग जाता है उस वक्त ये नुस्खा कमाल करता है आप इसके खीरे को को पीसकर उसमे थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं और आपकी त्वचा रुखी है तो ग्लिसरीन भी अवश्य मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें इसको चेहरे से लेकर गर्दन तक हलके हाथ से लगाकर परत सी बना लें करीब बीस मिनट बाद धो लें और इसका असर देखें |
 हल्दी का करे इस्तेमाल 
रंग गोरा करने के लिए हल्दी का उपयोग किया जाता है ये आप जानते ही होंगे लेकिन आज मैं आपको हल्दी का एक अच्छा तरीका बताने वाला हूँ हल्दी और बेशन को बराबर मात्रा में लें और इसमें दूध की ताजा मलाई मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें और पन्द्रह मिनट बाद ठन्डे पानी से धोएं आप मलाई और बेशन की जगह दूध और आटा भी ले सकते हैं सप्ताह में तीन बार ऐसा करे कुछ ही माह में रंग गोरा होने लग जायेगा |
 कच्चे दूध के असरकारक परिणाम 
रंग गोरा करने में कच्चे दूध की भी कमाल की भूमिका है इसके लिए आप रात को सोने से पहले कच्चे को अपने चेहरे पे आराम से मलें और और ऐसे ही सो जायेंर सुबह उठकर ठन्डे पानी से धोएं ऐसा रोजाना करे कुछ माह में आपकी त्वचा निखर जाएगी और रंग गोरा होने लगेगा |
 नींबू का से बनाए टोनर 
नींबू हमारी स्किन के लिए बहुत ही उपयोगी है आप इससे अपना सांवलेपन को समाप्त कर सकते है इसका बहुत ही आसान तरीका है नींबू का रस और दूध की ठंडी मलाई को बराबर मात्रा में रोजाना चेहरे पर बीस मिनट के लिए लगाने से रंग गोरा होता है और इसके साथ ही आप एलोविरा जूस जरुर पियें अगर घर में इसका पौधा है तो इसके पत्तों को बीच में से काटकर चेहरे पे रगड़ें और आठ घंटे की पूरी नींद ले तथा पानी खूब पियें |
 ये सभी जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा से ली गयी है काफी असरकारक है आप जरुर उपयोग करें परिणाम बेहतर मिलेंगे और आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा हमसे जुड़े रहने के लिए आप मुझे अवश्य फॉलो करें धन्यवाद् |


EmoticonEmoticon