.

पता चल गया मौत के बाद कहाँ जाती है आत्मा

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा की आप जानते हैं कि आदमी की मौत के बाद उसकी आत्मा उसके शरीर से निकलकर कहीं चली जाती है लेकिन कोई भी नहीं जानता कि आखिर वह जाती कहाँ है और मृत्यु के पश्चात क्या इंसान का कोई वजूद रहता है तो इसके बारे में एक पौराणिक ग्रन्थ गरुड़ पुराण के अंदर इसका वर्णन किया गया है आज मैं आपको इसी बारे में बताऊंगा |


गरुड़ पुराण में क्या लिखा है
गरुड़पुराण में मृत्यु के पश्चात आत्मा के साथ क्या व्यवहार होता है इसी बारे में विस्तार से बताया गया है उसके अनुसार जब आत्मा मरने के बाद शरीर छोड़ती है तो ऐसा माना गया है उसे दो यमदूत लेने आते हैं और मानव अपने जीवन में जो भी कर्म करता है यमदूत उसके अनुसार ही उसे साथ ले जाते हैं यानि कि मरने के बाद यमदूत भी आत्मा को नियमानुसार ही अपने साथ ले जाते हैं अगर मरने वाला कोई व्यक्ति सीधा साधा और अच्छा था तो इसका मतलब वह पुण्यात्मा है |
मरने के बाद वापस आती है आत्मा
प्राण निकलने में कोई पीड़ा नहीं होती है लेकिन इस ग्रंथ में कहा गया है कि अगर वो व्यक्ति बुरा आदमी था या फिर उसने अपने जीवन में पाप किए हुए हों मरते वक्त उसे पीड़ा सहनी पड़ती है पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद आत्मा को यमदूत केवल 24 घंटों के लिए ले जाते हैं और इस 24 घंटों के दौरान आत्मा को यह भी दिखाया जाता है कि उसने जीवन में कितने पुण्य किए और कितने पाप किए और इसके बाद आत्मा को फिर उसी घर में छोड़ दिया जाता है जहां उसने शरीर का त्याग किया इसके बाद 13 दिन के उत्तर कार्यों तक वह वहीं रहता है 13 दिन बाद वह फिर यमलोक की यात्रा करता है |
स्वर्ग नर्क का होता है निर्णय
अगर पुराणों की सभी बातों को सच मानें तो उनमें यह भी लिखा हुआ है कि जब भी कोई मनुष्य मृत्यु को प्राप्त होता है तो आत्मा शरीर को छोड़कर अपनीयात्रा प्रारंभ करती है तो इस दौरान तीन मार्ग मिलते हैं अब उस आत्मा को किस मार्ग पर चलाया जाए यह केवल उसके कर्मों पर ही निर्भर करता है अर्ची मार्ग धूम मार्ग एवं उत्पत्ति विनाश मार्ग ये तीन मार्ग इस ग्रंथ में बताए गए हैं इसके अलावा कहा गया है कि अर्ची मार्ग ब्रह्म लोक और देव लोक की यात्रा के लिए धूम मार्ग पितृ लोक की यात्रा पर ले जाता और तीसरा उत्तपत्ति विनाश मार्ग नरक की ओर ले जाता है |
दोस्तों इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पूरी तरह नहीं कहा जा सकता लेकिन यह जानकारी गरुड़ पुराण से ली गई है इस पोस्ट का उद्देश्य केवल जानकारी मात्र है आपको कैसी लगी कमेंट में लिखें अगर अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुडऩे के लिए आप मुझे फॉलो करें धन्यवाद।


EmoticonEmoticon