.

जी एस टी का फिल्म टीवी और क्रिकेट देखने पर आखिर क्या प्रभाव पड़ेगा

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा कि आप सभी जानते हो कि एक जुलाई से गुड्स एन्ड सर्विस टैक्स यानि जी एस टी लागू हो गया है सभी तरह इसी की चर्चा हो रही है की आखिर क्या सस्ता होगा क्या महंगा होगा कोई कह रहा रहा है कि रोजमर्रा की जरुरत की चीजे सस्ती होगी और मंहगे लग्जरी सामान की कीमतों में बढ़ोतरी होगी लेकिन क्या आपको पता है फिल्म टीवी और क्रिकेट देखने पर जी एस टी का क्या असर पड़ेगा क्योंकि ये तो सभी की जरुरत है चाहे आदमी अमीर हो या सामान्य इतना मनोरंजन तो सभी करते आज आपको मैं इस बारे में ही बताऊंगा |


फिल्म देखने पर क्या होगा असर

आपको मालूम ही होगा कि भारत के सभी राज्यों में अभी अलग अलग प्रकार जीरो से लेकर एक सौ दस प्रतिशत का मनोरंजन और सर्विस कर आपसे वसूला जाता रहा है तो वो सारा कर अब जी एस टी लगने के बाद समाप्त हो जायेगा और सौ रुपए से कम की टिकट पर अट्ठारह फीसदी और सौ रुपए से महंगे टिकट पर अट्ठाईस फीसदी कर जी एस टी के रूप में लिया जायेगा तो पूरे भारत में कुछ राज्यों कीमतें पहले के बजाय बढ़ जाएगी और कुछ में कम हो जाएगी जैसे अभी तक झारखण्ड में अभी एक सौ दस और उत्तरप्रदेश में साठ प्रतिशत मनोरंजन कर के रूप में लिया जा रहा था वंहा पर टिकट सस्ता हो जायेगा इसके अलावा असम पंजाब हिमाच प्रदेश जैसे राज्यों में जंहा अभी तक मनोरंजन कर जीरो फीसदी था वंहा फिल्म देखना आपकी जेब पर भरी पड़ेगा |
टीवी केबल सर्विस के उपयोग पर प्रभाव
घर में टीवी कौन नहीं देखता महिलाएं तो दिन भर टीवी के सामने ही बैठी रहती है लेकिन अब ये शौक आपके जेब पर जो भार अब तक डाल रहा था वो कम हो जायेगा क्योंकि अभी तक केबल सर्विस पर अलग अलग राज्यों में दस से लेकर तीस प्रतिशत का मनोरंजन कर इसके अलावा पन्द्रह फीसदी सुविधा कर लग रहा था जो घटकर अब बस अट्ठारह फीसदी ही लगेगा जिससे इसकी कीमत कम होंगी |
क्रिक्रेट मैच देखने पर क्या होगा
दोस्तों अगर आपको आई पी एल जैसे क्रिकेट मैच मैदान में जाकर देखने का शौक है तो अब आपको इसे अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योकि अब इस पर जी एस टी लगाने के बाद अट्ठाईस फीसदी कर आपसे वसूला जायेगा जो अभी तक मात्र बीस फीसदी ही था वंही ड्रामा जादूगर सर्कस आदि लोक कलाओं के कार्यक्रम को सस्ता कर दिया गया इनपर बस अट्ठारह फीसदी जी एस टी लगेगा जो वर्तमान में अलग अलग राज्यों के हिसाब से कम है |
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी उपयोगी और अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमसे जुड़ने के लिए आप मुझे फॉलो करे धन्यवाद |


EmoticonEmoticon