.

नींबू का उपयोग कई रोगों को जड़ से समाप्त कर देता है

नमस्कार मैं हूँ आपका दोस्त योगी योगेन्द्र जैसा की आप सभी जानते है कि नींबू हमारे शरीर के बहुत ही ज्यादा लाभदायक है चाहे किसी रोग की दावा हो या कोई सौन्दर्य प्रसाधन सभी में नींबू का उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आपको नींबू से आप घर पर ही कुछ ऐसे नुस्खें तैयार कर सकते है जो किसी भी महंगी दवा से लाख गुना बेहतर साबित हो सकते है आज मैं इसी बारे में आपको बताऊंगा |


1. अगर आप कील मुहांसों से परेशान है और आपको बाहर निकलने के लिए अपना मुंह छिपाना पड़ता है तो आप नींबू के रस हल्के से चेहरे पे मलें कुछ ही दिनों में रहत मिलेगी इसके अलावा आप नींबू के रस को उससे चार गुना अधिक ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर कुछ देर के लिए रगड़े कील मुहांसे समाप्त हो जायेंगे और चेहरा सुन्दर हो जायेगा नींबू को टमाटर के रस में बराबर मात्र में मिलाकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद धो लें ऐसा लगेगा मानो किसी बहुत ही अच्छी कम्पनी का फेसपैक इस्तेमाल कर लिया हो |
 2. अगर आप बालों के झड़ने गिरने या सफ़ेद होने की समस्या से पीड़ित है तो ये नुस्खें आपके बहुत ही काम के है अगर आप सिर में करीब तीन महीने तक नियमित रूप से नींबू का रस रगड़े तो आपके खोये हुए बाल वापस आने लग जायेंगे और वैसे भी अगर एक गिलास पानी चायपत्ती डालकर उसे उबाल लें उसमे फिर ठंडा होने बाद दो नींबू निचोड़ कर मिलाएं और सप्ताह में तीन बार इससे अपने बालों को धोयें फिर साफ पानी से धो लें आप देखोगे कुछ ही माह में बालों का झड़ना ना के समान हो जायेगा और वो चमकीले और मुलायम हो जायेंगे इसके अलावा नींबू के छिलकों को नारियल के तेल में डालकर बारह दिनों के लिए धुप में रख दें बाद में इसे छानकर रोजाना इसकी बालों में मालिश करें आपके सफ़ेद बाल काले होने शुरू जायेंगे |
 3. जब आपको दाद होता है तो उसमें बहुत ही खुजली चलने लग जाती है जो बहुत ही बुरा महसूस होता है लेकिन आप खुजली करने के बाद उसपर नींबू का रस लगालें बहुत ही फायदा होगा दाद अगर ज्यादा ही पका हुआ है और बहुत ही दुखी कर कर रहा है तो आप उसे साफ़ करके उस पर नींबू को काटकर रगड़े उसके बाद तुलसी की पत्तियों को पीसकर दस से पन्द्रह से बीस दिन तक दिन में दो या तीन बार लगाकर रखे दाद जड़ से ही समाप्त हो जायेगा और खुजली भी नहीं होगी शुरूआती दौर में इसे थोड़ी सी जलन महसूस होगी तो बिलकुल भी ना घबरायें |
 दोस्तों ये सभी नुस्खें आयुर्वेद चिकित्सा से लिए गये हैं अगर आप भी इनमे से किसी समस्या से पीड़ित है तो इनका जरुर इस्तेमाल करे आपको रहत जरुर मिलेगी अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर कीजियेगा इसी तरह की पोस्ट पढ़ते रहने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए मुझे फॉलो करें धन्यवाद् |


EmoticonEmoticon